पिछले दो वर्षों में irfc share ने अपने निवेशकों को 980 प्रतिशत तक अमीर बना दिया है
2023 में IRFC ने अपने निवेशकों को दो बार डिविडेंड देकर रिवॉर्ड किया,
जो प्रत्येक शेयर पर कुल 1.50 रुपये रहा.
साल 2022 में भी रेलवे कंपनी ने दो मौकों पर डिविडेंड का भुगतान किया था.
रेलवे के शेयरों में तेजी इसलिए आ रही है क्योंकि बाजार को उम्मीद है कि सरकार आगामी केंद्रीय बजट में आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी.
आईआरएफसी के शेयरों में इस ब्रेकआउट का टारगेट 230-232 रुपये है.