Infinix भारत में लॉन्च कर रहा है 50 मेगापिक्सल वाला Infinix Zero Flip स्मार्टफोन, जानें क्या है लॉन्च तारीख

INFINIX ने पिछ्ले महीने September में अपने पहले Flip phone infinix zero flip phone को ग्लोबल मार्केट में Launch कर दिया हैं वही इसके साथ ही infinix ने इसे India में भी Lauch करने की Date को भी Fix कर दिया हैं

Infinix अपने Youtube Channel पर भी इस Phone का Teaser launch किया हैं तो आइये आगे इस Mobile के india में Launching Date और इसके Specifications से जुड़ी सारी बातें कीं जानकारी करते हैं

High Light Features

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसमे पीछे की तरफ Dual Camera मिलता हैं जो Infinix I features के साथ आयेगे इस बजह से इसमें कुछ खास Features देखने को मिल सकते हैं

यह Infinix का पहला Flip phone हैं जो 17 October को भारत में Lauch होगा

इस बात की जानकारी Infinix ने अपने एक Teaser को Lauch कर के दी हैं

यह चीनी Smartphone Samsung और Motorola के Flip Smartphone को टक्कर दे सकता हैं

कीमत की बात करे तो Infinix zero Flip (Infinix Zero Flip Phone price ) की Global Market में कीमत करीब 50,100 रुपये हैं लेकिन भारत में इसकी कीमत कम होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं

इस Phone में GoPro Camera Mode भी दिया जा रहा हैं जिसे हाल ही में Infinix Zero 40 5G में Launch किया गया था

INFINIX ZERO FLIP Specifications ( Global Market)

बैटरी और चार्जिंग, Infinix Zero Flip में 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,720mAh की बैटरी दी गई है।

स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8020 SoC द्वारा संचालित है और Android 14 पर आधारित HiOS पर चलता है

डिस्प्ले, Infinix Zero Flip में 6.9-इंच का FHD+ LTPO एमोलेड प्राइमरी डिस्प्ले है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। वहीं, फ्रंट में 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन और 1100 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 3.64-इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।

प्रोसेसर, Infinix Zero Flip फोन में MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर लगाया गया है।

स्टोरेज, फोन में 8GB रैम और 512जीबी UFS 3.1 स्टोरेज की सुविधा दी गई है

कैमरा, Infinix Zero Flip में OIS के साथ 50MP का Samsung GN5 प्राइमरी और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए ऑटोफोकस के साथ 50MP का Samsung JN1 फ्रंट कैमरा मौजूद है

Others, Infinix Zero Flip में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, JBL डुअल स्पीकर, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 डुअल सिम 5G, 4G जैसे कई ऑप्शन हैं

Dharmendra Bilotia Net Worth, income ,wife, address: जानिये ये कितना पैसा कमाते हैं ?

Leave a Comment

Realme Launch करने वाला हैं 240W charger वाला धासू phone 10 minit में 50% charge Oneplus 13 launch date in India, Specifications And price, Release date Top 8 EV stocks in India to buy list and detail ‘टाइम मशीन’ ऑफर को चलाकर 35 करोड़ रुपये ठगे irfc share price target 2025
Realme Launch करने वाला हैं 240W charger वाला धासू phone 10 minit में 50% charge Oneplus 13 launch date in India, Specifications And price, Release date Top 8 EV stocks in India to buy list and detail ‘टाइम मशीन’ ऑफर को चलाकर 35 करोड़ रुपये ठगे irfc share price target 2025