भारतीय Mobile Manufacturer कंपनी Lava ने अपना नया Mobile phone, Lava Agni 3 5G lauch कर दीया हैं जो अपने कम Price में दमदार Features के साथ आता हैं और इसी बजह से यह काफी चर्चा में हैं
Lava Agni 3 5g को Lava Agni 2 की सफलता को देखते हुए Lauch किया गया हैं इसमे आपकों Dual Display और 50Mp का दमदार camera मिल रहा हैं इस बजट में इस तरह के Features आज तक किसी कंपनी में देखने को नहीं मिलते हैं
lava Agni 3 को launch कर दिया गया है इसमें main display के अलावा एक और secondary display भी दिया गया हैं जहां पर आप notification और social media, media को भी control कर सकते हों
Company ने Agni 2 की grand success के बाद Agni 3 5G को Launch किया हैं agni 2 पिछले साल आया था जिसमें tripal रियर camera और amoled display के साथ Launch किया गया था
LAVA AGNI 3 5G price And Features
इसमें 8GB RAM + 128 GB Storage वाले वेरिएंट की कीमत करीब 20,999 रुपये हैं और वेरिएंट के साथ कंपनी चार्जर नहीं दे रहीं हैं अगर आप चार्जर खरीदते है तो आप को यह Phone 22,999 रुपये में मिल जाएगा जो आपको amazon पर 9 October से मिलना शुरू हो जायेगा
sale will be live on 9th October on amazon
Variants | Bank Offer | Introductory launch price |
8+128 { without charger} | RS 1,000 | RS 19,999 |
8+128 { with charger} | RS 2,000 | RS 20,999 |
8+256 { with charger} | RS 2,000 | RS 22,999 |
बैटरी और चार्जिंग; इसमें आपको 66w की Fast Charging support मिलती हैं 5000mAh की battery मिलती हैं
डिस्प्ले; इस फोन में 6.78 इंच 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले और 1.74 इंच सेकेंडरी स्क्रीन मिलती है.
स्टोरेज; इसमें 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध हैं. यह 8GB इनबिल्ट रैम और 8GB वर्चुअल रैम के साथ कुल 16GB तक रैम सपोर्ट करता है.
प्रोसेसर; ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X 4nm प्रोसेसर लगाया गया है
कैमरा; 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP का ultra wide कैमरा और 8 MP का 3x टेलिफोटो कैमरा शामिल है, जो 30x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
इसे डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट (IP64) रेटिंग मिली है